पिता के हत्यारे शराबी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | शराब के आदि युवक ने मां के तो सारे गहने बेच दिए वह चुपचाप सहन करती रही, जब पिता शराब के लिए मनाही करते, तो उनपर गुस्सा होते बिट्टू ने एक पत्थर उठाकर जोर से दे मारा, जिससे वह बाप का कातिल बन गया |
ढिकाना गाँव के राममेहर पुत्र स्व धर्मपाल की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए एस आई गवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिता के हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया |