अवैध मिट्टी खनन का कारोबार, माफियाओं के आगे विभाग लाचार

अवैध मिट्टी खनन का कारोबार, माफियाओं के आगे विभाग लाचार

शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई में पकडी गई जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी को नायब तहसीलदार ने सोमवार की रात पकड़कर बालैनी थाने भिजवाया तथा पुलिस ने दोनो को सीज कर रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेजी है।

बालैनी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जोरशोर से चल रहा है ,जिसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों से भी की जा चुकी है। सोमवार को नायब तहसीलदार विवेक मिश्रा ने खनन करने वालो के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। नायब तहसीलदार ने दौलतपुर चौराहे से मिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी को पकड़कर बालैनी थाने भेजा ,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनो को सीज कर दिया और रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेज दी है। 

प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि ,क्षेत्र में अवैध रूप से खनन नहीँ करने दिया जाएगा तथा खनन करने वालो के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी |