अंतर्जनपदीय वाहन चोरों से एक दर्जन चोरी की गई बाइक बरामद, तीन फर्जी नंबर प्लेट मिली, चार गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय वाहन चोरों से एक दर्जन चोरी की गई बाइक बरामद, तीन फर्जी नंबर प्लेट मिली, चार गिरफ्तार

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | थाना पुलिस को अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके कब्जे से एक दर्जन दुपहिया वाहनों समेत तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई |

एनसीआर सहित बागपत, मुज़फ्फरनगर, लोनी व गाजियाबाद में वाहन चोरी में शातिर चार बदमाशों को उपनिरीक्षक कृपेंद्र सिंह, कैलाश नाथ व अनूप कुमार की टीम ने धर दबोचा तथा उनके कब्जे से एक - दो नहींं पूरी एक दर्जन चोरी की बाइकों को बरामद किया |

बता दें कि, थाना क्षेत्र के वेद विहार निवासी नंदवीर की स्प्लेंडर तथा शाहपुर बडौली के अनुज की बजाज डिस्कवर बाइक की चोरी की घटना के बाद वाहन चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय हुए, जिस पर रमाला थाना क्षेत्र के बरवाला निवासी नितिन व विकास तथा शाहपुर बडौली के विनेश व अमित को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही व कब्जे से एक दर्जन बाइकों को बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की | बरामद बाइकों में नंदवीर व अनुज की बाइक भी पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह से बरामद की है |पूछताछ के दौरान शातिर वाहन चोरों ने पुलिस को यह भी बताया कि, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की बाइकों को सस्ते में बेच दिया करते थे |