नलकूपों पर चोरी की घटनाओं में वृद्धि, किसानों ने किया प्रदर्शन, नियंत्रण व खुलासे की मांग

नलकूपों पर चोरी की घटनाओं में वृद्धि, किसानों ने किया प्रदर्शन, नियंत्रण व खुलासे की मांग

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव में किसानों के खेतों पर लगी बिजली की ट्यूबवेलों पर चोरी की घटनाएं बढी | देर रात किसान आदित्य के खेत से स्टार्टर केबिल ऑटोमेटिक तांबे के तार चोरी कर लिए गए | जब किसान खेत पर गया, तो उसे नलकूप से सारा सामान चोरी होने का पता चला | इससे पूर्व में भी दर्जनभर किसानों के नलकूपों पर चोरी की वारदात हो चुकी हैं |

 किसानों ने मलकपुर चौकी पर प्रदर्शन करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की | कहा कि,लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्र किसान भयभीत हैं | प्रत्येक ट्यूबवेल से हजारों रुपए के बिजली के कीमती उपकरण चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो जाते हैं | 

चौकी इंचार्ज से घटनाओं का खुलासा करने की मांग को लेकर ग्राम वासियों में प्रदर्शन करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग करते हुए किसानों ने कहा कि, अगर जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया ,तो एसपी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा | 

प्रदर्शन करने वालों में आदित्य कुमार दिशांत तोमर मोहित कुमार छोटू सतपाल सिंह अशोक सिंह विजेंद्र सिंह जयवीर सिंह चतुर्भुज सिंह प्रदीप कुमार संजीव कुमार ऋतु कुमार सिंह तोमर उदित तोमर आदि किसानों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की |