मिट्टी माफियाओं के हौसले बुलंद
उरई। जालौन नगर के आसपास गांव में मिट्टी का खनन अवैध जोरों पर है जालौन नगर से लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में हर जगह अड्डी तैयार हो चुकी हैं चाहे बिरिया खेरा जगनेवा गांव हो या प्रतापपुरा गांव उदोतपुरा गांव या धौरा खेरा परवई गांव हो हर जगह अड्डी तैयार होने के बाद अधिकारियों के दलाल को हां मिलते ही मिट्टी खनन माफिया दिन हो या रात हर वक्त खनन करने के लिए तैयार रहते हैं अधिकारी के आफिस के सामने से फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं जबकि खनिज विभाग के द्वारा इसकी परमिशन ली जाती है ना ही कोई परमिशन ली जाती है जब खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों से पूछा तो उनका नाम एक ही रहता है हर अड्डी पर नाम एक ही नाम लिया जाता है जिसको अधिकारियों के बारे में सारी जानकारी होने के बावजूद भी नजरबंद किए रहते है।