भाजपा सभासद के भाई के यहाँ रेलवे का चोरी का माल बरामद
कालपी - कालपी के रेलवे स्टेशन पर चल रहे ओवरब्रिज के काम के दौरान नगर के मोहल्लां तरीबुल्ला निवासी भाजपा सभासद के भाई के यहां रेलवे से चोरी किये गये सरिया व भारी संख्या में चोरी का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर जाकर के चोरी की घटना की तस्दीक की लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार का अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन कालपी ओवर ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान समय-समय पर लोहे का सामान चोरी होने की घटना प्रकाश में आ रही थी बीती सोमवार की रात्रि तरीबल्दा स्थिति पंचमुखी हनुमान मंदिर से लोहे की फंटी आदि चोरी हो गयी। रेलवे के ठेकेदार द्वारा जानकारी करने पर मुहल्ले के भाजपा सभासद अनिल निषाद के भाई शिव कुमार निषाद उर्फ मझले के यहां रेलवे काम के दौरान चोरी किए गए सामान की जानकारी मिलने पर पहुंची कालपी कोतवाली पुलिस के पहुचने पर दरबाजा न खोलने पर महिला सिपाहियों को बुलाकर जांच की गयी। कालपी कोतवाली पुलिस को मौके पर सरिया इंगल ड्रम तथा तमाम लोहे का सामान बरामद हुआ हालांकि खबर लिखे जाने तक रेलवे के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा कोई भी प्रार्थना पत्र पुलिस को नहीं दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक प्रार्थना पत्र आते ही अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जाएगी।