अंतर्राष्ट्रीय  बालिका दिवस के सप्ताह भर के कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौरा में आयोजित किया गया 

अंतर्राष्ट्रीय  बालिका दिवस के सप्ताह भर के कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौरा में आयोजित किया गया 

उरई, जालौन। अंतर्राष्ट्रीय  बालिका दिवस के सप्ताह भर के कार्यक्रम के दूसरे दिन महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौरा की  50 छात्राऐं आई तथा  इस केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं  के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।
 आज सखी वन स्टॉप सेंटर उरई में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौरा की 50 छात्राओं ने केंद्र पर दी जाने वाली पीड़ित महिलाओं की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।
  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जिला समाज कल्याण अधिकारी  प्रवीण कुमार सिंह व जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने  दीप प्रज्वलित कर के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात गरिमा पाठक द्वारा वाणी वंदना व स्वागत गीत गाया गया। छात्राओं का स्वागत सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक अंजना द्वारा की गई। आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए व बाल विवाह समाज में न होने पाए इसके लिए शपथ ली ।
   आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने छात्राओं को बताया कि आपके घर परिवार में यदि कोई शारीरिक या मानसिक हिंसा से पीड़ित महिला है तो वह 181 महिला हेल्पलाइन का सहारा लेकर वन स्टॉप सेंटर तक अपनी बात पहुंचा सकती है
  जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आप समाज में अपनी भूमिका  का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें तथा बेटियों व महिलाओं से संबंधित समस्याओं को मुखर होकर अभिव्यक्त करें ,यदि कोई पीड़ित महिला आपके संपर्क में आती है तो उसकी हर संभव आप मदद करें तथा उसे उचित मार्गदर्शन देकर उसके समस्याओं से  आप बाहर निकाल सकते हैं। वहीं खुशी कुशल वर्मा ने बाल विवाह रोकने के लिए अपील करते हुए गीत गाकर सबका मन मोह लिया इसके लिए उसे मेडल देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की अध्यापिका अंबरीन जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौरा के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव तथा महिला कल्याण विभाग की ओर से अलकमा अख्तर ,जूली ,अंजना, प्रवीणा, रागिनी ,रिचा ,ज्योति, अर्चना, जितेंद्र ,सुरेश, वीर सिंह रचना बाल कल्याण समिति से गरिमा पाठक नीतू तथा अन्य समस्त कार्मिकों ने प्रतिभा किया । छात्राओं के बीच फल व मिठाई का वितरण किया गया।