भ्रष्टाचार की आहट पर डीएम ने जांच कमेटी गठित की
उरई। मुख्यमंत्री के जीरो टालरेंस की नीति पर भूमि संरक्षण विभाग में भ्रष्टाचार की जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने भ्रष्टाचार की जांच के लिए चार कमेटी गठित कर आदेश दिए हैं। भूमि संरक्षण विभाग पिछले छह सालों के कामों का ब्यौरा नहीं दे सके अधिकारी। मालूम हो कि विभाग द्वारा बकरी पालन, चैकडैम, बंधा, तालाब योजना में अनियमितता तथा इसके साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग, कृषि सिंचाई योजना के भी जांच के आदेश दिए गए हैं। अब देखना है कि जांच कमेटियों द्वारा निर्धारित समय में जिलाधिकारी के पास जांच पहुंचती है कि नहीं।