नायब तहसीलदार ने स्कूल का निरीक्षण किया

नायब तहसीलदार ने स्कूल का निरीक्षण किया


उरई। जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की धरातल स्तर पर निरीक्षण करने के लिए जिले में छह दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम बना कर जांच कराई जा रही है। इसी क्रम में आज नायब तहसीलदार राजेश पाल ने पिपरायाँ के कम्पोजिट कन्या पाठशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के मानसिक एवं शैक्षिक योग्यता को परखा। उसके बाद उन्होंने विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं की सूक्ष्म जानकारी ली।उन्होंने प्रधानाध्यापक दीपक द्विवेदी को छात्रों को और गहनता से शिक्षण के लिए निर्देशित किया। इसके बाद ग्राम संदी मे विद्यालय के निरीक्षण के दौरान साफसफाई पर अध्यापकों को ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। अकोढ़ी के विद्यालय में मात्र दो ही शिक्षक हैं इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को लिखा जाएगा।