कालपी कोतवाली मे तैनात होमगार्ड द्वारा वर्दी उतारे जाने एवं पुत्र को गलत तरीके से 151 धारा की कार्रवाई किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी

कालपी कोतवाली मे तैनात होमगार्ड द्वारा वर्दी उतारे जाने एवं पुत्र को गलत तरीके से 151 धारा की कार्रवाई किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी

उरई (जालौन)उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक नगरी चौकी मेहोमगार्ड ड्यूटी के दौरान मु.नफीस पुत्र महबूब जोकि मुहल्ला बघोरा उरई जालौन का निवासी प्राची होमगार्ड के रूप में 1996 से कार्यरत है और पूरी तरह इमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य कर्ता रहा है वर्तमान मे प्रार्थी कालपी कोतवाली मे ड्यूटी कर रहा है! प्रार्थी ने मामले की लिखित शिकायत उरई कोतवाली मे की थी घटना इस प्रकार है कि अपने पड़ोसी बाबूराम प्रजापति जोकि प्रार्थी को मकान बनाये जाने को लेकर लड़ाई झगड़ा कर्ता रहता है इसी को लेकर प्रार्थी ने उक्त बाबूराम के खिलाफ शिकायत पत्र चौकी एवं कोतवाली मे दिया गया था लेकिन प्रार्थी को वहाँ से भगा दिया गया तब प्रार्थी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की इससे नाराज होकर चौकी प्रभारी औधोगिक चौकी ने प्रार्थी की वर्दी उतरबाकर एवं प्रार्थी के पुत्र अमिर का 151धारा मे चालान कर दिया जिससे प्रार्थी के परिवार को भरण पोषण का संकट गहरा हो गया है! प्रार्थी के ऊपर हुई गलत ढंग से की गई कार्यवाही को रोका जाये एवं उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर प्रार्थी ने मांग की जिन्होंने गलत ढंग से फसा दिया गया है!! पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी लोगो जाट दी गई है अब देखना यह है के दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है प्रार्थी को न्याय मिल पाता है या नहीं!!