75 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी मासूम छात्र का सुराग

75 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी मासूम छात्र का सुराग

सर्चिंग आपरेशन में बहुकोणीय व लेटस्ट तकनीक का इस्तेमाल, अधिकारियों को सकुशल बरामदगी की उम्मीद

संवाददाता शमशाद

रटौल | फखरपुर गांव से लापता हुए छात्र को 75 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस पता नहीं लगा सकी है जबकि चार थानों की पुलिस सीओ व एसपी तक रात दिन सर्चिंग टीमों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं | इस बीच ईख के घने खेतों व भट्टों आदि पर सर्चिंग आपरेशन के लिए ड्रोन भी उडाया गया | परिजनों द्वारा पुलिस की तत्परता और हर एंगल से चलाए गए अभियान के चलते मासूम छात्र शौर्य की सकुशल बरामदगी की उम्मीद बंधी हुई है | वहीं पुलिस ने गाँव के बाहर बने - अधबने मकानों, ईख व सरसों के खेतों में स्वयं और डाग स्कवाड के जरिये छात्र शौर्य की सकुशल बरामदगी में कोई कसर नहींं छोडी जा रही है |


बताते चलें कि फखरपुर निवासी सोहनवीर सिंह का 6 वर्षीय पुत्र शौर्य बृहस्पतिवार की शाम के समय ट्यूशन पढ़ने गया था ,जो वापस नहीं लौटा था | खोजबीन के बाद जिसकी शिकायत परिजनों ने खेकड़ा थाने पर गुमशुदगी की सूचना के रूप में की थी, तभी से पुलिस जंगलों की खाक छान रही है, लेकिन 75 घंटे बीत जाने के बाद भी, पुलिस छात्र का कोई सुराग नहीं लगा सकी है | वही परिवार वाले दबी जुबान से अनहोनी की आशंका को जताते हुए सदमे में हैं, दूसरी ओर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी बढने लगा है |