जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं।

ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि

चित्रकूट - 

 फरियादियों की शिकायतें पर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये दिशा -निर्देश

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला मानिकपुर तहसील सभागार में पहुंच कर सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में आएं हुए फरियादियों से सीधे रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने एवं कराने हेतु निर्देश दिये गये, भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये गये । उन्होंने ज़िले के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं होंगी दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएंगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, तहसीलदार मानिकपुर सहित संबंधित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।