शोक पीडित मृतक आश्रित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग, जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण

शोक पीडित मृतक आश्रित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग, जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर। विनयपुर में एक माह पहले एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी | उस समय गरीब परिवार के एक सदस्य की नौकरी की मांग ग्रामीणों ने की थी तथा प्रशासनिक अधिकारियों नें आश्वासन भी दिया था, जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है।

विनयपुर निवासी दाऊद की 2 सितम्बर रात्रि में बाईक सवार बदमाशों नें धारधार हथियार से हमला बोल हत्या कर दी थी ,जिससे स्थिति तनावपूर्ण बन गयी थी और परिजनों ने व्यक्ति को सुपुर्द ए खाक करने से मना कर दिया था | बाद में प्रशासन के लोगों ने ग्रामीणों को समझाने पर ग्रामीणों नें बताया था कि, मृतक अकेला कमाने वाला और गरीब व्यक्ति था,जिसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग की थी | वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों नें नौकरी का आश्वासन दिया था |

गुरुवार को विनयपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी राजकमल यादव से मुलाकात कर मृतक के पुत्र आमिर को योग्यता के अनुसार नौकरी देने की माग की है।