पत्रकारिता के उच्च मानदंड के लिए समर्पित युवा पत्रकार अर्चना सिंह को गोरखपुर में महिला नवशक्ति पुरस्कार

पत्रकारिता के उच्च मानदंड के लिए समर्पित युवा पत्रकार अर्चना सिंह को गोरखपुर में महिला नवशक्ति पुरस्कार

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

नई दिल्ली | ई रेडियो सहित पत्रकारिता में उच्च मानदंड और सकारात्मक प्रस्तुतिकरण के रूप में पहचान बना रही अर्चना सिंह को गोरखपुर में एक संस्था द्वारा देश की नव शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया |

देश की सशक्त महिला के रूप में पहचान बना रही अर्चना सिंह पत्रकारिता को जहां एक आदर्श व समाज के लिए सामंजस्य व सौहार्द का पर्याय बनाने में लगी हैं, वहीं धार्मिक आस्थाओं, मान्यताओं के साथ ही कुछ नया करने की तमन्ना को साकार करने की ललक सदा नया करने के लिए प्रेरित करती रहती है | 

अर्चना सिंह के मुताबिक उनका कार्यक्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी है, जहां उन्होंने पत्रकारिता को पेशे के रूप में नहीँ बल्कि एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और सफलता भी मिल रही है | राजधानी के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनकी सकारात्मक भूमिका को सम्मान दिया तथा उसके अनुरूप संगठनों में भी मूलभूत उद्देश्य निर्धारित किए हैं | यही कारण है कि, गोरखपुर की बड़ी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की ओर से अपने राष्ट्रीय महिला उत्कृष्टता सम्मान के 15 वें समारोह में चयन किया और सम्मानित किया |

अपने सम्मान से उत्साहित युवा पत्रकार अर्चना सिंह बताती हैं कि, इस समारोह में देश की पच्चीस महिलाओं को नवशक्ति पुरस्कार से नवाजा गया | गोरखपुर के उक्त संस्थान से स्वयं के अनभिज्ञ होते हुए भी पुरस्कार चयन से और भी उत्साह और कुछ और नया करने के संकल्प के साथ पुनः पत्रकारिता को नये आयाम देने की मुहिम जारी रखेंगी | उनके संकल्प, प्रयास में सफलता की कामना के साथ बागपत, मेरठ और नोएडा के पत्रकारों ने पुरस्कार व सम्मान मिलने पर बधाई दी है |