जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे शिकायतकर्ता को मौके पर लेकर गए एडीएम ने वर्षों पुराने नाली विवाद का कराया समाधान

जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे शिकायतकर्ता को मौके पर लेकर गए एडीएम ने वर्षों पुराने नाली विवाद का कराया समाधान

प्रशासन चला गांव की ओर

बागपत | प्रदेश सरकार द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत "प्रशासन चला गांव की ओर" कार्यक्रम के तहत एक नायाब उदाहरण बन गया जब सदर तहसील के करमअलीपुर गढ़ी गांव में काफी समय से जल निकासी व नाली का विवाद ,जिसको लेकर कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन भी किया  | एकाएक इस धरने का संज्ञान अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने लिया और मौके पर शिकायत कर्ता को अपने शासकीय वाहन में साथ लेकर करमअलीपुर गढी गांव पहुंचे और मौके पर जल निकासी के विवाद को खत्म कराया |

 इतना ही नहींं,अपर जिलाधिकारी ने बागपत तहसीलदार की अध्यक्षता में मौके पर ही टीम गठित की, जो राजस्व विभाग व पुलिस बल के साथ जल निकासी व नाली निकलवाने के कार्य को पूर्ण कराएगी | गांव के लोगों ने प्रशासन की इस पहल को देखकर बहुत प्रशंसा की । इस अवसर पर तहसीलदार प्रसून कश्यप, थाना सिंघावली अहीर व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।