आरबीआई का जागरूकता अभियान ,फोन पर किसी भी अंजान व्यक्ति को ना बताएं अपना बैंक संबंधित डिटेल व ओटीपी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | आरबीआई द्वारा इस माह को राष्ट्रव्यापी जागरूकता कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है | इसी क्रम में आज ग्राम नगला रवा, केनरा बैंक फतेपुर पुट्ठी तथा राजकीय हाई स्कूल फतेहपुर पुट्ठी में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्देशित जागरूकता कार्यक्रम में एलडीडीएम राजेश पंत द्वारा बताया गया कि ,कोई भी खाता धारक अपने बैंक खाते से संबंधित पासवर्ड, ओटीपी एवं खाते से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न दे, इससे धोखाधड़ी भी हो सकती है।
इस अवसर पर बताया गया कि,यदि किसी व्यक्ति की बैंक से संबंधित किसी शिकायत का समाधान 30 दिन के अंदर नही हो पाये ,तो वह व्यक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक के बैंकिंग लोकपाल के पास अपनी शिकायत कर सकते हैं।
इसी क्रम में शशि यादव निदेशक आर सेटी तथा बॉबी शर्मा द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन धोखाधडी के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि ,ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर आप अपने एटीएम के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं तथा अविश्वसनीय मुनाफे जैसे प्रलोभनों से बचाव, एटीएम कार्ड के लाभ, पासवर्ड ,ओटीपी,सीवीवी, यूपीआई पिन आदि किसी को न बताएं,बैंक खाते में नोमिनी जरूर करें तथा अन्य जानकारी के बारे में बताया गया | इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भी उत्साह पूर्ण प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में श्रीमती नितिन सागर शाखा प्रबंधक केनरा बैंक फतेहपुर पुट्ठी, श्रीमती सुमन ग्राम प्रधान फतेपुर पूट्ठी एवं प्रधानाचार्या राजकीय हाई स्कूल फतेहपुर पुट्ठी भी उपस्थित रहे।