राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जागरुकता शिविर का आयोजन संपन्न

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जागरुकता शिविर का आयोजन संपन्न

रायबरेली ।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में व अपर जिला जज/सचिव उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जूनियर हाई स्कूल कुचरिया में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरुकता शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा बताया गया कि हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद की जयंती को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते है। यह दिन देश के उन युवाओं को समर्पित किया जाता है, जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते है। जागरुकता शिविर में बताया गया कि भारत देश की ज्यादातर आबादी युवा है और किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं पर ही निर्भर करता है। नई प्रतिभा के आने से देश को ना सिर्फ तरक्की मिलती है, बल्कि देश का विकास भी सही तरह से होता है। युवाओं का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान होता है। उक्त जागरुकता शिविर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष यादव, ग्राम प्रधान रामरती, लेखपाल पुरुषोत्तम भारती, पंचायत सेक्रेट्री सुधीर चौधरी, पंचायत मित्र संजय पाल, पराविधिक स्वयं सेवक राजदेवी, पवन कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार भटनागर, व मनोज कुमार प्रजापति उपस्थित रहे।