छात्राओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक ,मासिक धर्म व स्वच्छता की जानकारी दी

गुड टच व बैड टच के बारे में दी जानकारी

छात्राओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक ,मासिक धर्म व स्वच्छता की जानकारी दी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को गांधी इंटर कालेज में आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। मासिक धर्म पर साफ पैड के इस्तेमाल पर बल दिया। साथ ही गुड और बेड टच को समझाया।

सीएचसी की आरबीएसके टीम ने नगर के गांधी इंटर कालेज में छात्राओं की कार्यशाला आयोजित की। इसमें छात्राओं को मासिक धर्म की स्वच्छता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। महिला चिकित्साधिकारी डा दीप्ति चौधरी ने छात्राओं से सीधे संवाद स्थापित कर बिना किसी संकोच के मासिक धर्म की प्रक्रिया एवं शारीरिक स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। छात्राओं को मासिक धर्म के समय होने वाले संक्रमण से बचाव व स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा कि, अधिकांश छात्राएं व महिलाएं मासिक धर्म पर किसी प्रकार की चर्चा व बात करने से संकोच करती हैं। महिला समाज में मासिक धर्म, कोई समस्या नहीं, बल्कि जीवन प्रक्रिया का एक हिस्सा है। जागरूकता की कमी से मासिक धर्म के समय स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने से संक्रमण का खतरा रहता है, जिससे बचाव को आधुनिक तकनीक से बने सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने से संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। इसके अलावा छात्राओं को गुड और बेड टच को विस्तार से समझाया। 

बताया गया कि,यदि कोई भी बाहरी या परिवार का व्यक्ति, युवक गलत तरीके से शरीर को छूता है ,तो उसका प्रतिरोध करें। माता पिता या शिक्षक को तुरंत बता दें। कार्यशाला में स्वास्थ्य शिक्षिका शरीन सैफी समेत अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रही।