कृषकों को उद्यमी बनाने के लिए शुरू हुई सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना

कृषकों को उद्यमी बनाने के लिए शुरू हुई सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अर्न्तगत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है | योजना के तहत जनपद को वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग लगाने के लिये 144 यूनिट का लक्ष्य प्राप्त हुआ है | 

सरकार की बहु उद्देश्यीय योजना से किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में भी माना जा रहा है | योजना के अर्न्तगत पूंजी लागत पर 35 प्रतिशत अधिकतम रु० 10.00 लाख का अनुदान उद्यान विभाग द्वारा दिया जा रहा है। 

बताया गया कि,योजना का लाभ लेने के लिये लाभार्थी जनपद का मूल निवासी हो तथा न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण हो | खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग लगाने हेतु इच्छुक व्यक्ति उद्यान विभाग के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकते है।