बसी में जुटे नैन गौत्र के परिवारों के मुखिया, 10 को सरूरपुर में नैन गौत्र भाईचारा सम्मेलन, पहुंचने का आह्वान

बसी में जुटे नैन गौत्र के परिवारों के मुखिया, 10 को सरूरपुर में नैन गौत्र भाईचारा सम्मेलन, पहुंचने का आह्वान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षेत्र के बसी गांव में गुरुवार को नैन समाज के लोगों की पंचायत हुई। पंचायत में समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया।इस दौरान सरूरपुर कला गांव में समाज के होने वाले सम्मेलन में शामिल होने की घोषणा की गई।

पंचायत में वक्ताओं का कहना था कि जाट बिरादरी में नैन गोत्र सशक्त समाज का हिस्साहै। देश की रक्षा में समाज के लोगों का बड़ा योगदान रहता आया है। जंगे आजादी में भी समाज के लोगों ने लोहा मनवाया था। बसी गांव के सत्येंद्र नैन ने मुंबई की फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया। उनकी शराबी पिक्चर आज भी सिनेमा हॉल में धूम मचाती है।

बैठक में कहा गया कि,गौरवशाली इतिहास के बावजूद समाज को एकजुट करने वाला कोई संगठन नहीं है। दस नवंबर को समाज की एकता और उत्थान के लिए सरूरपुर कला में नैन गोत्र एकता भाईचारा सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें नैन खाप के चौधरी रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में समाज के हित में जरूरी फैसले लिए जाएंगे। इसे सफल बनाया जाना जरूरी है। पंचायत में बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की घोषणा की गई । 

पंचायत में ग्राम प्रधान संजीव नैन, पूर्व प्रधान सतबीर सिंह, कृपाल चौधरी, रविंद्र नैन, ओमपाल नैन, सतबीर नैन, राजेश नैन, तेजवीर नैन, कृष्ण नैन, सुखबीर नैन, राजवीर नैन आदि शामिल रहे।