महिला किसानों की जागरूक करेंगी फार्म आजीविका सखियां, 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

महिला किसानों की जागरूक करेंगी फार्म आजीविका सखियां, 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।फार्म आजीविका सखी कृषि कार्य करने वाली महिलाओं को जागरूक करेंगी और उनकी आमदनी में वृद्धि के लिए मददगार बनेंगी। इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र पर फार्म आजीविका सखियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को पांच दिवसीय फार्म आजीविका सखी के आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा लक्ष्मीकांत ने किया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक सहित कृषि वैज्ञानिकों ने फार्म आजीविका सखियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। साथ ही कृषि के क्षेत्र में महिला किसानों की आजीविका में वृद्धि के बारे में बताया। 

इस दौरान उन्होने मशरूम की खेती के माध्यम से बेहतर मुनाफा कमाने की जानकारी दी। बताया कि, महिला किसान यदि मछली पालन करें ,तो अच्छा पैसा कमा सकती हैं। पशुपालन के माध्यम से भी आजीविका में वृद्धि कर सकती हैं। बताया कि,गरीब महिला किसानों को संगठित करके और नई कृषि पद्धतियों से उन्नतशील फसल पैदा करके आय दोगुना की जा सकती है।