रबर जलाने की फैक्ट्री पर एसडीएम की कार्यवाही, ट्रक किया फैक्ट्री के अंदर, लगाई सील

••प्रदूषण रोकने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में 

रबर जलाने की फैक्ट्री पर एसडीएम की कार्यवाही, ट्रक किया फैक्ट्री के अंदर, लगाई सील

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जनपद के खेड़ा इस्लामपुर क्षेत्र में एक रबर जलाने की फैक्ट्री के संचालन संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई।एसडीएम अविनाश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जहां फैक्ट्री में कई क्विंटल रबर पाई गई ,जिसे फैक्ट्री में स्थित बॉयलर टाइप मशीन में जलाकर कार्बन तथा तेल निकाला जाता है। 

इस दौरान फैक्ट्री में उपस्थित मुंशी द्वारा कोई भी अभिलेख नही दिखाए गए तथा फैक्ट्री मालिक का नाम खेड़ा इस्लामपुर के प्रवीण बताया गया। इसके साथ ही कार्बन से भरा हुआ ट्रक , जो फैक्ट्री से बाहर जा रहा था ,जिसे वही फैक्ट्री में खड़ा करते हुए ,फैक्ट्री को पुलिस की उपस्थिति में सील कर दिया गया ।सीलिंग के उपरांत फैक्ट्री मालिक द्वारा मौके पर कुछ अभिलेख दिखाए गए ,जिसमे पॉल्यूशन विभाग की एनओसी जुलाई 2023 तक की मान्य थी , परंतु यह नहीं लिखा मिला कि, वे रबर जला सकते हैं।साफ है कि फैक्ट्री संचालक द्वारा पर्यावरण मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। उन्होंने अभिलेखों की पड़ताल की और रबड़ जलाए जाने का कार्य गलत मिला। कंपनी को सील कर दिया गया है। कंपनी में रबर जलाए जाने का कार्य प्रथम दृष्टया गलत पाया गया, जिसको एसडीएम ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को रबर जलाए जाने के प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए । जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम बडौत मनीष यादव ने एकता इंडस्ट्रीज, मलकपुर रोड, बोहला गांव में रबर से तेल निकालने की फैक्ट्री की जांच की गई। सीसीए जुलाई 2025 तक वैध पाया गया। वर्तमान में कार्य बंद पाया गया। आयल स्पीलl खुले में पाया गया।बताया कि, रीजनल आफिसर पर्यावरण द्वारा पुनः जांच कर कार्यवाही की जाएगी।