श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का चल रहा आयोजन

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का चल रहा आयोजन

बहसूमा।रामराज में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री सनातन धर्म मंदिर रामराज के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है कथा में बृहस्पतिवार को कथा वाचक श्री राम कृपा धाम हरिद्वार (उत्तराखंड)की साध्वी डॉक्टर विश्वेश्वरी देवी ने कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं को सुनाया की आज मिल जैसा पापी भगवान के नाम से डर गया कलयुग में नाम की महिमा सर्वश्रेष्ठ है भगवान के नाम से अपवित्र भी पवित्र हो जाता है और बड़े-बड़े पापियों का उद्धार हो जाता है प्रहलाद  के बचपन से ही भगवान की भक्ति की इसलिए असुर कुल में जन्म लेने के बाद भी प्रहलाद भक्तों में प्रतिष्ठित हो गए भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर उन पर कृपा की। नरसिंह रूप में प्रकट होकर भगवान ने देवताओं का हित करने के लिए वली से त्रिलोक का राज्य छीन लिया और बाली की भक्ति से प्रसन्न होकर सूतलोक का राजा बना दिया।श्री राम अवतार लेकर भगवान ने मानवीय मर्यादाओं की शिक्षा दी और द्वापर में वही श्री कृष्ण के रूप में अवतार लेकर महायोगेश्वर रूप में प्रतिष्ठित हुए तथा अनेक विचित्र लीलाओं के माध्यम से जन जन को शिक्षा प्रदान की श्रीमद् भागवत में आज बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया श्री कृष्ण के जन्म उत्सव में कथा वाचक द्वारा सुनाएं गए भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया कथा के मुख्य आयोजक प्रदेश मंत्री  दिनेश खटीक सह परिवार उपस्थित रहे।कथा में सैकड़ो स्त्री, पुरूषों ने कथा श्रवण की कथा सुनकर सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर ठाकुर जयपाल सिंह चौहान, केपी सिंह धीमान, डॉक्टर श्रीपाल कोहली, सुदर्शन गोयल,रोहित बंसल,अजय अग्रवाल, मास्टर ब्रह्मचारी सिंह, मास्टर दिनेश बंसल, सचिन कोहली, सुरेश चौहान, सतपाल प्रजापति, विपिन मनचंदा, पंडित विजय बसलियाल सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।