प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के पात्र ग्रामीणों को तहसील प्रशासन ने किए प्रमाण पत्र वितरित।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के पात्र ग्रामीणों को तहसील प्रशासन ने किए प्रमाण पत्र वितरित।

इसरार अंसारी ‌
मवाना। भारत सरकार अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामित्व योजना के तहत गरीबों के बनवाए गए मकानों की डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर मवाना एसडीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ने तहसील टीम के साथ पात्र ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का सपना देखने के बाद इस ऑनलाइन योजना की शुरुआत करते हुए देश की उन्नति की ओर एक सराहनीय कदम है इसी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण स्वामित्व योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत पीएम मोदी ने एक नए ई ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरूआत की है इस पोर्टल पर ग्राम समाज से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी मिलती है। और इस पोर्टल के माध्यम किसान अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। इसी के चलते रविवार को नायब तहसीलदार सचिन चौधरी ने तहसील क्षेत्र के गांव शाहपुर, रहमापुर के लाभार्थियों को घिरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार सचिन चौधरी मुकेश कुमार सैनी ग्राम प्रधान मोहित जगपाल हल्का लेखपाल सुनील लेखपाल सुनील वत्स अरविंद कुमार अजय कुमार राजेंद्र यादव अन्य राजस्व टीम के साथ ब्लाक के अधिकारी एवं मौजूद रहे।