अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
खेकड़ा।दिल्ली- शामली रेल मार्ग पर गोठरा में बीती शाम एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बुधवार की देर शाम यात्री ट्रेन दिल्ली से शामली की ओर जा रही थी। इस दौरान गोठरा रेलवे हाल्ट के पास एक युवक की उससे कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटो तक मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को लावारिस में पांचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।