रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, गगनभेदी नारेबाजी, पुष्पवर्षा होती देख नेताओं के खिले चेहरे
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह ने भी अपने पिता और दादा की पुश्तैनी सीट या कहें कर्मभूमि पर वर्चस्व कायम करने के लिए खुद ही कमान संभाल ली है। इसकी शुरुआत भी भावनात्मक रूप से जुडाव वाली धरती छपरौली क्षेत्र के गांवों से शुरू की। इस रोड शो के लिए जन सैलाब और जोश सभी को अचंभित करता रहा।
रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह ने प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान को साथ लेकर रोड शो की शुरुआत शक्ति रथ पर आरूढ होकर लोयन मलकपुर से की । इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में रालोद के नेतागण व समर्थकों में भारी उत्साह तथा जोरदार नारेबाजी दूर दूर तक गूंजती रही। प्रत्याशी और रालोद सुप्रीम लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर व बडे बुजुर्गों को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार व रामराम करते रहे।
रोडशो के दौरान नंगला सिनौली, छपरौली, कुर्डी , तुगाना, लूंब , किरठल, रमाला, किशनपुर बिराल, बावली गांवों सहित बडौत तक समर्थकों का हुजूम रालोद- भाजपा गठबंधन के उज्ज्वल भविष्य का पहले ही एहसास कराने को बेताब सा नजर आया।
सिरसली के ग्राम प्रधान रहे रालोद नेता राजू सिरसली ने बताया कि छपरौली की जनता ने रोड शो के जरिये चौ जयंत सिंह को बता दिया है कि, दादा चौ चरण सिंह की तरह पूरा क्षेत्र आपको अपना संरक्षक मानता है तथा आपके हर निर्णय में हमेशा साथ है।
चौ जयन्त सिंह के साथ शक्ति रथ पर प्रत्याशी डा राजकुमार सांगवान , विधायक डा अजय कुमार, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा,सुखवीर सिंह गठीना , जिलाध्यक्ष रामपाल धामा भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय पूर्व विधायक साहब सिह आदि सहित गजेन्द्र सिंह मुन्ना अजय तोमर , वीरपाल राठी, नगर पालिका अध्य्क्ष पति अश्वनी तोमर क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चैयरमैन धीरज उज्ज्वल जिला पंचायत जयकिशोर, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल सुरेश मलिक एड जयवीर तोमर राजू तोमर सिरसली आसिफ चौधरी राहुल धामा श्रीकान्त धामा डा साहब सिंह तोमर जगपाल तेवतिया पप्पू पहलवान आनन्द छिल्लर सचिन राणा सुरेश राणा नरेश तोमर विकास बाछौड़ बवली तोमर वरुण तोमर ओमवीर तोमर सत्यवीर वीरपाल मलिक रामकुमार चैयरमैन सतेन्द्र मलिक सचिन राणा संजय पंवार विनोद खेडा मदन उज्जवल विनोद मलिक मनोज तोमर उपेन्द्र प्रधान गगन धामा अमित चिकारा मा० प्रहलाद सिंह विनोद सिंह उज्जवल खोखर, विवेक चौधरी तेजपाल धनौरा कर्नल ब्रह्मपाल तोमर संजीव राठी वीरेन्द्र राणा फखरुद्दीन अनिरुद्ध प्रधान देवेन्द्र धामा गुल्लु आदि रोड शो के दौरान मौजूद रहे।