महंगी पड़ सकती है हाई-टेंशन तार वाले गांवों में पतंगबाजी

महंगी पड़ सकती है हाई-टेंशन तार वाले गांवों में पतंगबाजी


-
चिरईगांव/वाराणसी 
विद्युत प्रेषण खण्ड गाजीपुर के अधिशासी अभियंता एस के सिंह ने वाराणसी जनपद के डुबकियां स्थित 400 केवी के विद्युत प्रेषण केन्द्र की चिरईगांव के डुबकियां,मिल्कोपुर,जाल्हूपुर बीकापुर सहित दर्जनों गांवों से गुजर रहे हाईटेंशन तार वाले गांवों के लोगों को पतंगबाजी से दूर रहने की अपील की है।
        उन्होंने बताया कि डुबकियां स्थित स्थित 400 केवी क्षमता वाली अनपरा-सारनाथ-मऊ एल-5 एवं एल-6 की पारेषण लाइन , 400 केवी अनपरा- सारनाथ एल-3 लाइन तथा 220 केवी सारनाथ-साहूपुरी पारेषण लाइन अति उच्च विभव की लाइन है। विगत दिनों पतंगबाजी के चलते दोनों लाइनें ट्रिप हो गई थी जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा पतंगबाजी के चलते भविष्य में चाइनीज मांझे का हाईटेंशन लाइन से सम्पर्क होने पर लइनो के ट्रिपिंग के साथ साथ जान व माल का भी खतरा हो सकता है। ऐसे में जिन  गांवों से बड़े पोल पर हाईटेंशन तार गुजर रहे हों उन उन गांवों के लोगों से पतंगबाजी न करने की अपील की है।
इसके लिए उप खंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं अन्य गणमान्य लोगों तक इस संदेश को पहुंचाएं।

वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा