प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में एक होकर अनेक को अपने साथ मिलाने की मुहिम का आह्वान
वरिष्ठ ब्राह्मण नेता राकेश शर्मा और रालोद नेता पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा की अपील का दिखा असर
प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान और क्षेत्र की सेवा को प्राथमिकता का संकल्प लिया मदन भैया ने
संवाददाता सुशील शर्मा
खतौली | भाजपा और रालोद के लिए प्रतिष्ठा वाले खतौली विधानसभा के उपचुनाव में प्रबुद्ध वर्ग का रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या को मिला खुला समर्थन | पूर्व विधायक और रालोद के कद्दावर नेता राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में नगर व क्षेत्र के वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं सहित गांवों से भी समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया तथा घर घर जाकर लोगों को प्रेरित कर जीत दिलाने का संकल्प लिया |
सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, जिनकी पकड ब्राह्मण और प्रबुद्ध वर्ग में काफी अहम मानी जाती है, उनके द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाजपा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग को अपमानित करने वालों को आगे बढाने के फैसले को गलत ठहराया और रालोद प्रत्याशी को खुला समर्थन देने की घोषणा की |
पगडीधारी वरिष्ठ नेता पं ओमप्रकाश शर्मा, रामनिवास शर्मा, पं उमादत्त, गत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की रीति नीति को प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिकूल तथा अपमानित करने वाली बताया और रालोद प्रत्याशी का खुले मन से समर्थन का प्रस्ताव लोगों के सामने रखा | वहीं नानक चंद शर्मा ने मदन भैया की कार्यशैली से खतौली के प्रबुद्ध वर्ग को परिचित कराया |
रालोद महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान की खातिर एक होकर अनेक को अपने साथ मिलाने का संकल्प दिलाया, जिसपर हामी भरते हुए प्रबुद्ध वर्ग ने मदन भैया के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया | वहीं रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने कहा कि, प्रबुद्ध वर्ग के लिए सदैव सम्मान और क्षेत्र के विकास को हमेशा वरीयता दी जाएगी |