शासनादेश अनुसार विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की जन समस्याएं।

शासनादेश अनुसार विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की जन समस्याएं।

इसरार अंसारी

  मवाना । तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खेडकी जदीद व ततीना में शुक्रवार को जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना गया और कुछ समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन कर जन समस्याओं को सुनकर उनका निस्तरण कराए जाने के आदेश के बाद मवाना तहसील के ग्राम पंचायत खेड़की जदीद एवं ततीना के ग्रामीणों मे अपनी समस्याएं बताते हुए किशनदेई, बलेश्वरी ने पेंशन नहीं आने, सोनू ने सांधन मार्ग पर हैंडपंप खराब होने अंकित ने सुरेंद्र अतरसिंह के मकान के पास स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत की पेंशन लाभार्थियों के आधार कार्ड प्राप्त करे मौके पर समाधान किया गया। ग्राम पंचायत ततीना में अमित ने मवाना तक आना जाने में परिवहन की सेवा उपलब्ध कराने, गीता ने पानी की टंकी बनवाने, कविता ने प्रधानमंत्री आवास बनवाने की मांग ललिता ने पात्र गृहस्थी परिवार प्रेमवती व शांति के लिए अन्त्योदय कार्ड बनवाने जाने की मांग की। इस मौके पर ग्राम पंचायत खेडकी जदीद में ग्राम प्रधान नीतू, प्रधान पति दीपक कुमार, एएनएम रजनी प्रभा, मिथलेश, सत्यवती, मुनेश सचिव भूपेंद्र कुमार, पंचायत सहायक कर्ण सिंह आदि उपस्थित रहें, ग्राम पंचायत ततीना में जिला विकास अधिकारी शोभनाथ चौरसिया व खण्ड विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार ने चौपाल की अध्यक्षता करते हुए समस्याएं सुनी। इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रदीप शर्मा, पंचायत सचिव देवेंद्र कुमार, सुनील प्रसाद, पंचायत सहायक अभिजीत सिंह, आशा गीता आदि मौजूद रहे ।