भारत विकास परिषद एवं कल्याण करोति द्वारा सैकड़ों लोगों को दे रहे जीने की राह।

भारत विकास परिषद एवं कल्याण करोति द्वारा सैकड़ों लोगों को दे रहे जीने की राह।

इसरार अंसारी

  मवाना । नगर के मेरठ रोड़ स्थित लक्ष्मी देवी आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में मिथिलेश दुबलिश की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद मवाना विराट एवं संस्कार शाखा, कल्याण करोति मेरठ एवं जिला दृष्टि हीनता निवारण समिति मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में लेंस की सुविधा के साथ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 84 नेत्र रोगियों की जांच कर सभी नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित करके 24 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। सभी नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु कल्याण करोति मेरठ द्वारा संचालित निशुल्क नेत्र चिकित्सालय कैंटोंमेंट जनरल अस्पताल मेरठ छावनी में लाया गया। सभी ऑपरेशन डॉक्टर पी पी मित्तल एवं सुशील कुमार द्वारा किए जाएंगे। शिविर को सफल बनाने में हरी भूषण अग्रवाल, डी के अग्रवाल ,अनुराग दुबलिश, नीता दुबलिश ,अदित दुबलिश, शैवाल दुबलिश, नरेंद्र गोयल, संजय रस्तोगी, कविता रस्तोगी ,शिवानी दुबलिश, डॉ शक्ति साहनी, पूजा गुप्ता ,सरोज मित्तल आदि ने विशेष योगदान दिया।