जोश के साथ विनायक विद्यापीठ में दो दिवसीय एड्यूफेस्ट का आगाज
विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में दो दिवसीय एड्यूफेस्ट का आगाज बड़े जोश वह उत्साह के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर उपस्थित हुए
रीबन काट कर एवं सरस्वती मां के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर इस एड्यूफेस्ट की शुरुआत की । इस दौरान संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजीनियर विकास कुमार एवं डीन
एकता सिंधु एवं आसपास के क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक - अध्यापिका भी उपस्थित रहे। संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकाला और विनायक विद्यापीठ में पधारे। आज प्रथम दिन इस एड्यूफेस्ट में आसपास के क्षेत्र के 14 स्कूलों के कक्षा 12 के करीब 800 से ज्यादा विद्यार्थियो ने भ्रमण किया और संस्थान में संचालित कोर्सों की जानकारी ली और विशेषज्ञों से चर्चा कर बेहतर भविष्य की संभावना को तलाशा इस फेस्ट में मिले मार्गदर्शन से विद्यार्थी काफी खुश और संतुष्ट नजर आए। इन विद्यार्थियो के लिए विनायक विद्यापीठ के विद्यार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए तथा एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए गए जिसमे मुख्यत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट, ड्राइवर लेस कार, कंप्यूटर मॉडल, एथेलेटिक ट्रैक ग्राउंड, कब्बड़ी ग्राउंड, सैटेलाइट, रेडियो, स्कोप एंड कैरियर आफ्टर मैनेजमेंट एवं इसी के साथ स्वादिष्ट व्यंजन की स्टॉल जिसमें गुलाब जामुन, बंगाली रसगुल्ला, गाजर हलवा, छोला भटूरा, पाव भाजी, चाय-कॉफी, मटर की चाट, टिक्की, ब्रेड टोस्ट इत्यादि थे और मनोरंजन के लिए विभिन्न गेमो का भी आयोजन किया। विद्यार्थियों ने इस एड्यूफेस्ट में खूब मनोरंजन किया।