सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराने वाले लेखपाल को एसडीएम ने किया सम्मानित।

सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराने वाले लेखपाल को एसडीएम ने किया सम्मानित।

ईमानदारी का सम्मान

  मवाना इसरार अंसारी। कहते हैं कि इश्क और मुश्क ईमानदारी और भ्रष्टाचारी कभी छुपाए नहीं छुपती जो अपनी जिम्मेदारी एवं अपने अधिकार अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार है तो उसका फल भगवान तो देते ही हैं लेकिन अगर कोई सरकारी तंत्र से जुड़ा अधिकारी कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करता है तो उस पर आला अधिकारी भी सम्मान देने के लिए उत्सुक रहते हैं बशर्ते के आल्हा अधिकारी भी उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव की तरह इमानदार और मेहनती हो तो?। ईमानदारी और मेहनत का ऐसा ही एक मामला मवाना तहसील क्षेत्र के एक गांव का संज्ञान में आया है। जिसमें गांव खादर में भूमाफियाओ द्वारा वनविभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने वाले लेखपाल रोहित शर्मा को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन उत्कृष्ट कार्य करने एवं मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी की जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ओर उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने लेखपाल की पीठ थपथपाई। इस मौके पर राजस्व विभाग से जुडे कानूनगो एवं लेखपालों को भी सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के निर्देश दिये हैं। बता दें मवाना तहसील क्षेत्र अंतर्गत खादर क्षेत्र में वन विभाग की चार हजार बीघा जमीन पर काफी समय से भूमाफियाओ ने कब्जा कर रखा था जिसकी शिकायत लगातार शासन से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से की जा रही थी। डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर एसडीएम अखिलेश यादव द्वारा टीम गठित कर जमीन को कब्जा मुक्त करने आदेश दिये। टीम मुखिया लेखपाल रोहित शर्मा ने पुलिस टीम को लेकर अकेले वनविभाग की चार हजार बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करने की एक बडी कामयाबी हासिल कर ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर एसडीएम अखिलेश यादव ने लेखपाल रोहित शर्मा द्वारा बेहतरीन उत्कृष्ट कार्य करने एवं मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी की गाइडलाइन का अनुपालन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा कि लेखपाल रोहित शर्मा द्वारा लगातार सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को कब्जा मुक्त करने के लिए बाबा का बुलडोजर चलवाते दिखाई दे रहे है। अभी तक लेखपाल ने काफी सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाने में कामयाबी हासिल कर ली है।