निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मरीजों की जांच कर दी निशुल्क दवाएं।
 बहसूमा परविंदर कुमार। बहसूमा कस्बे में स्थित एक नर्सिंग होम के द्वारा गांव मौडखुर्द में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ शिविर में 250 मरीजों की जांच कर दवा दी गई ।स्वास्थ शिविर की लोगों ने खूब सराहना की। बता दें कि बहसूमा कस्बे में झुनझुनी बाईपास पर स्थित राज नर्सिंग होम के द्वारा गांव मौडखुर्द में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संदीप शर्मा ने मरीजों के स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान बुखार ,ब्लड प्रेशर, उल्टी दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए मरीजों की जांच कर रहे डॉक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि इस समय बीमारी से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताजा भोजन व पानी उबालकर सेवन करें बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। स्वास्थ शिविर में निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया जांच कराने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि राज नर्सिंग होम का यह प्रयास सराहनीय है योग्य चिकित्सकों के द्वारा जांच कर दवाई दी गई। शिविर में आए मरीजों को बिना किसी शुल्क के मास्क भी दिए गए। शिविर के दौरान डॉक्टर संदीप शर्मा, डॉक्टर नितिन कुमार, डॉक्टर नीरज खगवाल, डॉ आशा, सोहेब, शहजाद, तनु, जॉनी, मुस्कान आदि डॉक्टर मौजूद रहे।