मवाना निवासी गरीब परिवार की शिबा राजपूत बनी एआईआईएमएस डॉक्टर हुआ सम्मान

मवाना निवासी गरीब परिवार की शिबा राजपूत बनी एआईआईएमएस डॉक्टर हुआ सम्मान

 इसरार अंसारी

सपने उनके सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है इस शेर की गरिमा को मवाना निवासी छात्रा ने सच कर दिखाया,,,,
मवाना। नगर के पक्का तालाब स्थित एक निहायत गरीब परिवार की लड़की ने एआईआईएमएस में डॉक्टरी की डिग्री पाकर मवाना का सम्मान सम्मान बढ़ाते हुए क्षेत्र का नाम एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है इस मामले में डॉक्टर बनी शिबा राजपूत का मान सम्मान बंगाल मैरिज हाउस में इलियास पहलवान के नेतृत्व में हुआ इस दौरान नगर के गणमान्य लोग चिकित्सक बनी लड़की को सम्मान देने पहुंचे। मेरठ रोड स्थित बंगाल मैरिज हाउस में इलियास पहलवान ने डॉक्टर बनी शिबा राजपूत को सम्मान दिलाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों ने महिला चिकित्सक को सम्मान देकर मवाना का गौरव बताया। भारती महिला एवं जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रियाजउद्दीन मलिक ने कहां की मवाना निवासी गरीब परिवार की लड़की अपनी मेहनत से चिकित्सक बनी यह गौरव की बात है। नेता सगीर राजपूत ने कहा यह मवाना का सौभाग्य है कि एक गरीब परिवार की लड़की चिकित्सक बनी। मवाना में चिकित्सक बनी शिबा राजपूत के पिता गुलशेर ने कहा कि यह हमने कभी सोचा ही नहीं था कि एक गरीब परिवार की लड़की चिकित्सक बन सकती है। उन्होंने गणमान्य लोगों के सामने अपनी बेटी के सम्मान पर अल्लाह की बड़ी मेहरबानी एवं बहुत बड़ी जीत बताया। कार्यक्रम का संचालन हाफिज अकबर ने किया उन्होंने गरीब परिवार की चिकित्सक बनी इस बेटी को अपना तहे दिल से आशीर्वाद प्रदान किया तथा सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। गणमान्य लोगों में इलियास पहलवान भैया सभासद युसूफ सगीर राजपूत लोकतंत्र रक्षक सेनानी विनोद कामिल सफीक राजपूत समाजसेवी नूर मोहम्मद  महमूद अजनबी शिवा राजपूत जोहरा बेगम इरम नसी रियाजुद्दीन मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।