बेहट के मतदाताओं मे रहा भारी उत्साह, कुल 86. 26 प्रतिशत मतदान

मुख्य मुकाबला भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के बीच माना जा रहा है
बूथ संख्या 11 पर शाम 7 बजे तक हुआ मतदान
रिपोर्ट–भवानी सैनी
बेहट (सहारनपुर) बृहस्पतिवार को निकाय चुनाव का प्रथम चरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नगर में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया। मतदान शुरू होने से पूर्व ही मतदाता कतार में लगे थे। बेहट में साय 7 बजे तक मतदान हुआ। बेहट में कुल 86. 26 प्रतिशत मतदान हुआ। यहाँ मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल व निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ शालू के बीच माना जा रहा है।
निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन चौकन्ना नजर आया। बेहट नगर पंचायत में 13 वार्ड और करीब 17000 मतदाता है। मतदान के लिए सात बूथ पर 20 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे। बृहस्पतिवार कि सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान को लेकर उत्साहित मतदाताओं की कतारें लगी थी। जूनियर हाई स्कूल के बूथ संख्या 16 पर मतदाताओ की कतार लगी रही, जहां देर शाम 7:00 बजे तक मतदान संपन्न हुआ।
मतदान प्रतिशत
सुबह 9:00 बजे 12.50 प्रतिशत
11:00 बजे 28%
1:00 बजे 46%
3:00 बजे 56, 5%
5:00 बजे 69%
6:00 बजे 86.26%