यमुना पुश्ते के करीब हुई गौकसी, तीन से चार गौवंशों के मिले अवशेष, हिन्दू जागरण मंच द्वारा गौ हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

यमुना पुश्ते के करीब हुई गौकसी, तीन से चार गौवंशों के मिले अवशेष, हिन्दू जागरण मंच द्वारा गौ हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | कोतवाली थाना क्षेत्र में गौकशी की वारदात | तीन से चार गौवंश के शरीर के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों में उबाल | पुलिस भी मौके पर पहुंची, जांच कर गौकसी करने वालों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन |

माता कालोनी के निकट यमुना पुश्ते के पास गौकसी होने की सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के जिला सह संयोजक कपिल शर्मा, नगर सह संयोजक कमल प्रजापति, बागपत खंड प्रभारी राजू चौहान सिसाना सहित ललित कुमार, तुषार व अनेक लोगों ने मौके पर पहुँच कर गौवंश के अवशेष देखे ,तो उनमें आक्रोश दिखाई दिया | इसबीच सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज एसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा हिंदू संगठन के पदाधिकारियों सहित लोगों को आश्वासन दिया कि, गौकसी करने वालों का पता लगाकर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा | साथ ही जेसीबी मंगाकर गौवंश के अवशेष इकट्ठा करते हुए उन्हें गड्ढे में दबाने की धार्मिक प्रक्रिया अपनाई गई |

दूसरी ओर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेशीय पदाधिकारी मधुसूदन शास्त्री ने कहा कि, बागपत जनपद में गौकसी की घटना कारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई न होने से गौकसी की घटनाएं बढ़ रही हैं | कहा कि, हिंदू जागरण मंच ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करता है | कहीं ना कहीं यह घटना माहौल खराब करने वाली है | ऐसी घटनाओं का जल्द खुलासा कर दोषियों को शीघ्र सलाखों के पीछे भेजें |