थाना प्रभारी के नेतृत्व में ध्वस्त हुआ गुंडा व माफियाओं का राज जनता में जगा विस्वास।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में ध्वस्त हुआ गुंडा व माफियाओं का राज जनता में जगा विस्वास।

रमेश बाजपेई 

डलमऊ रायबरेली। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी की मौजूदगी में आयोजित किया गया। जिसमें 11 प्रार्थना पत्र आए मौके पर आये थे। जिसमें से कोतवाली प्रभारी ने दो शिकायती पत्रों को तत्काल निस्तारित कर दिया। वही 9 शिकायती पत्रो को राजस्व विभाग के संबंध में होने की वजह से टीम गठित कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी के कार्यकाल में भूमि विवाद में काफी हद तक विराम लग चुका है कोतवाली प्रभारी द्वारा लगातार भू माफियाओं के विरुद्ध शक्ति के साथ कार्यवाही की जा रही है। इतना ही नहीं धीरे-धीरे अपराधों में काफी हद तक विराम लग चुका है क्षेत्र में लगातार चल रही जुएं की फड़ को प्रभारी ने पूर्ण रूप से बंद करवा दिया है तथा खनन माफियाओं के विरुद्ध पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही कर रही है। भाजपा जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सरकार को स्वच्छ समाज एवं जनता की समस्याओं का निस्तारण कराने में अगर कोई भी थाना है तो वह डलमऊ थाना कहा जाएगा। फिलहाल थाना प्रभारी डलमऊ ईमानदार और मृदुभाषी स्वभाव के कारण जनता में अपनी गहरी पैठ के लिए जाने जाते हैं।