विद्यार्थियों तक पहुंचाएं सरकारी योजनाओं का लाभ : डीएम

विद्यार्थियों तक पहुंचाएं सरकारी योजनाओं का लाभ : डीएम

ज्ञानपुर, भदोही:-माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्य से शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक पूर्व प्राथमिक कक्षा में आवंटित विद्यालयों में प्रवेश हेतु आज सोमवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी यशवन्त सिंह एवं प्रबन्धक प्रधानाध्यापक के साथ संगोष्ठी आयोजित किया। जिसमें बताया गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को किस प्रकार दिया जा सकता है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला में डीएम गौरांग राठी  ने कहा कि विभागीय योजनाओं के संबंध में जागरूकता बढ़ाएं, जिससे अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थियों को उनका लाभ मिल सके। प्रत्येक विद्यालय नवाचार को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण कराए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को विभिन्न आईसीटी टूल्स को अपने दैनिक शिक्षण में एकीकृत करना चाहिए, जिससे प्रत्येक बालक को उनकी क्षमता के अनुरूप आसानी से विकसित किया जा सके। सीडीओ यशवन्त सिंह ने कहा कि आज के तकनीकी युग में समाज व राष्ट्र के प्रति विद्यालय और शिक्षकों की जिम्मेदारी पहले की अपेक्षा और अधिक हो गई है, अब हमें वैश्विक डिजिटल अंतर को भी कम करने की आवश्यकता है। उन्होंने आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना,सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी।