वीएनजीआईसी कालेज में आयोजित ‘‘जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी’’ का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

वीएनजीआईसी कालेज में आयोजित ‘‘जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी’’ का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

छात्रों द्वारा बनाये गये विज्ञान व प्रौद्योगिकी पर आधारित नवाचार मॉडलों का डीएम ने किया सराहना

प्रदर्शनी में लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध अभियान-‘‘सहेगें नही कहेंगे’’ के द्वारा छात्राओ को सशक्तिकरण की दिशा में डीएम ने किया प्रेरित व मार्गदर्शित

रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की

भदोही - समग्र शिक्षा माध्यमिक अभियान के अन्तर्गत वीएनजीआईसी कालेज में आयोजित ‘‘जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी’’ का उद्घाटन जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा किया गया। 

 कार्यक्रम की शुरूआत में भारत स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा परेड करते हुए गर्मजोशी के साथ जिलाधिकारी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी के अन्तर्गत जनपद के माध्यमिक स्कूल कालेजों के छात्र/छात्राओं द्वारा अपने नवाचार का प्रयोग करते हुए बनाये गये विभिन्न मॉडलों/प्रयोगों का प्रदर्शनी किया गया। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा बनाये गये अभिनय प्रयोगों का जिलाधिकारी ने जमकर सराहना किया। इस बीच उन्होंने एक टीम द्वारा बनाये गये राकेट/मिशाईल के फन्शनल आयामों पर जानकारी प्राप्त करते हुए छात्रों को और विस्तार से समझाया। प्रदर्शनी में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के साथ-साथ कृषि प्रौद्योगिकी पर आधारित नवीन प्रयोगों व मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया। 

प्रदर्शनी में लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध अभियान-‘‘सहेगें नही कहेंगे’’ के द्वारा छात्राओ को सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित व मार्गदर्शित किया गया। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए मेहनत व लगन से पढ़ाई कर एक अच्छा इंसान बनकर देश के विकास में योगदान देने हेतु मार्गदर्शित किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से भी छात्र/छात्राओं के संरक्षक के तौर पर समर्पित रहकर उनके जीवन को प्रगति की ओर ले जाने हेतु संकल्पित किया।   

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक नन्दलाल गुप्त, वीएनजीआईसी प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक जलज नयन, सहित वीएनजीआईसी के समस्त शिक्षकगण व जनपद के अन्य कालेजों से आये छात्र/छात्राएं शिक्षकगण, व जनमानस उपस्थित रहें।