शहर में वर्षों पुराने मंदिर पर मजार बनाने की शरारती तत्व कर रहे हैं कब्जा। 

प्रशासन से अखिल भारतीय ब्राह्मण शक्ति परिषद ट्रस्ट ने की  यह बड़ी मांग 

शहर में वर्षों पुराने मंदिर पर मजार बनाने की शरारती तत्व कर रहे हैं कब्जा। 

रमेश बाजपेई 
रायबरेली। शहर के जहानाबाद पुलिस चौकी चौराहे पर वर्षों पुराने मन्दिर पर वर्तमान समय में हरे झण्डे व प्रचार फ्लैक्स बोर्ड चिपकाने व मन्दिर के अन्दर शिवलिंग को ढक कर मजार का रूप दिया गया है। इसको लेकर हिन्दू धर्म के लोंगो में काफी आक्रोश है। जिसमें रोहित द्विवेदी/अंकित तिवारी /अभिषेक मिश्रा/रोहित वर्मा /मनीष तिवारी/एवं अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। अखिल भारतीय ब्राह्मण शक्ति परिषद ट्रस्ट ने बताया कि जहानाबाद पुलिस चौकी चौराहे पर वर्षों पुराने मन्दिर पर वर्तमान समय में हरे झण्डे व प्रचार फलैक्स बोर्ड चिपकाने व मन्दिर के अन्दर शिवलिंग को ढक कर मजार का रूप दिया गया है, जिससे आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय वृद्धजनों द्वारा सूचना मिली है कि यह बहुत पुराना मन्दिर रहा है। परन्तु अब उसका स्वरूप कुछ सम्प्रदायों द्वारा बदला जा रहा है। इस बात को लेकर अखिल भारतीय ब्रम्हण शक्ति परिषद ट्रस्ट ने कहा कि इस पूरे मामले को गंभीरतपूर्वक लेते हुए प्रशासन द्वारा सही तरह से जांच कराकर इस पर कार्यवाही की जाये।