पंच प्रण थीम पर जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित, शैक्षिक प्रतियोगिताओं में चमके होनहार

••5 सौ से अधिक लोगों ने विकसित भारत निर्माण में योगदान हेतु पेंटिंग, काव्य, भाषण, फोटोग्राफी के माध्यम से रखे विचार

पंच प्रण थीम पर जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित, शैक्षिक प्रतियोगिताओं में चमके होनहार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जनपद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र माय भारत व युवा कल्याण विभाग द्वारा नगर के स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें जिलेभर के युवाओं ने शामिल होकर विकसित भारत के पंच प्रण विषयों पर अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री केपी मलिक ने दीप प्रज्वलित कर किया और युवाओं से आह्वान किया कि, विकसित भारत निर्माण के मजबूत संकल्प को लेकर आगे बढ़ें और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के साथ साथ देश व समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाएं। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया।

जिलाधिकारी  जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने भी युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं को जीवन में एक बड़ा लक्ष्य लेकर सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया और युवाओं से सकारात्मक संवाद किया। कार्यक्रम में आए युवाओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई और विकसित भारत के एंबेसडर बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं अतिथियों ने युवा उत्सव कार्यक्रम परिसर में युवा कृति के तहत लगाए गए विभिन्न युवा उद्यमियों के स्टॉल्स का भी अवलोकन किया, जिसमें वेदांशी ग्रुप के कृषि उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने। इस दौरान ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना द्वारा भी स्टाल लगाकर गांवों में विकास के मॉडल की जानकारी दी।

जिला युवा उत्सव का आयोजन पंच प्रण थीम पर हुआ, जिसमें 500 से अधिक युवाओं ने विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया और पंच प्रणों को आत्मसात् कर विकसित भारत निर्माण में योगदान देने के संकल्प को दोहराया। जिला युवा उत्सव में जीवन कौशल विधा में मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, यंग आर्टिस्ट कॉन्टेस्ट पेंटिंग, यांग राइटर्स कॉन्टेस्ट काव्य, सांस्कृतिक विद्या में एकल एवं समूह नृत्य और एकल एवं समूह गायन, थीमेटिक विधा में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। 

युवा उत्सव के माध्यम से बागपत जनपद के युवा आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, वक्ता, लेखक, कलाकार, नवाचारक आदि एक मंच पर इकट्ठा हुए जिनको युवा शक्ति से जन भागीदारी की तर्ज पर विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छवि श्रीवास्तव ने किया। यूथ आइकॉन के रूप में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी अखिल श्योराण ने भी युवाओं को प्रेरित किया और विकसित भारत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया।

विजेताओं में सांस्कृतिक विद्या में समूह लोकनृत्य में गुलफ़्सा की टीम ने प्रथम, शिवानी की टीम ने द्वितीय और सूरज की टीम ने तृतीय स्थान पाया। सांस्कृतिक विद्या में एकल नृत्य में प्रथम सागर, द्वितीय सोनिया, तृतीय सपना रहे। यंग राइटर्स कॉन्टेस्ट काव्य में गगन प्रथम, शिवानी द्वितीय, श्वेता तृतीय रहे। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मोदी@20 पुस्तक और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के बाद अब चयनित विजेताओं को मंडल स्तर पर बागपत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। 

जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि, जिला युवा उत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित पंच प्रण सिद्धांतों को युवाओं के बीच प्रचारित करना है, जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना को प्रोत्साहन देना शामिल है। वहीं जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी वैश्विक डबास द्वारा युवा अमन कुमार को स्वामी विवेकानन्द यूथ अवार्ड हेतु चयनित होने पर सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि मंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 29 नवंबर को मेरठ में किया जाएगा ,जिसमें बागपत युवा उत्सव के विजेताओं को जिले के प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम आयोजन में नीतीश भारद्वाज संयम सिंह, सुषमा त्यागी, देवांश गुप्ता आदि का योगदान रहा। इस दौरान कार्यक्रम लेखा सहायक आंचल श्योराण, जिला विद्यालय निरीक्षण, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, आरसेटी के निदेशक आदि मौजूद रहे।