विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह, बच्चों को अनावश्यक ना दे एंटीबॉयोटिक दवा:डॉ ताहिर
••हेल्दी बेबी प्रतियोगिता विजेता ने जीती बेबी किट
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को सीएचसी पर हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता बेबी को किट भेंट की गई, साथ ही बच्चों को अनावश्यक एंटीबॉयोटिक दवा ना दिए जाने की सलाह दी गई।
विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हेल्दी बेबी शो और प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारम्भ चिकित्सा अधीक्षक डा ताहिर ने किया। बताया कि 18 से 24 नवम्बर को विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाते हैं। उन्होंने बच्चों को अनावश्यक रूप से एंटीबायोटिक न दिए जाने की सलाह दी। कहा कि, स्वस्थ जीवन के लिए दवाओं का अनावश्यक उपयोग रोकना होगा। कार्यक्रम में शामिल गर्भवती महिलाओं, जच्चा, और उनके परिवारजनो को अल्पाहार कराया गया। हेल्दी बेबी प्रतियोगिता के विजेता नवजात शिशुओं को बेबी किट भेंट की गई। कार्यक्रम में बडागांव पीएचसी प्रभारी डा माधुरी त्रिपाठी, डा अनुराग चौरसिया, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, नर्सिंग ऑफिसर आरिफा तबस्सुम समेत स्टाफ मौजूद रहा।