टीबी मुक्त भारत के तहत सीएचसी सहित सभी उप केंद्रों पर मना निक्षय दिवस

टीबी मुक्त भारत के तहत सीएचसी सहित सभी उप केंद्रों पर मना निक्षय दिवस

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

खेकड़ा। टीबी यानि तपेदिक रोग के सफाए के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने निक्षय दिवस मनाया।इस दौरान सीएचसी, पीएचसी और उपकेन्द्रों पर भी टीबी के मरीजों की जांच और दवा का वितरण किया गया।

सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि ,टीबी एक जटिल बीमारी है ,इसके उन्मूलन के लिए आज सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी निक्षय दिवस मनाया गया।

बताया कि, गांवों में तैनात सीएचओ ने मरीजों की प्रारंभिक जांच जैसे एचआईवी, डायबिटीज और अन्य जांच की। वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने टीबी मरीजों के बैंक खाते का विवरण निक्षय पोर्टल पर दर्ज कराया। कार्यक्रम प्रत्येक माह की 15 तारीख को चलेगा।