एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में एनसीसी के छात्रों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में एनसीसी के छात्रों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

हाथरस। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत एक युद्ध ,नशे के विरुद्ध , आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग सदस्य रामाशंकर कठेरिया रही। इस शपथ कार्यक्रम में मौजूद सभी एनसीसी कैडेट को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई

शपथ कहा हम नशीली वस्तुओं का तथा नशीले पदार्थों का सेवन नही करेंगे और न करने देंगे, हम जिंदगी को हां और नशे को ना कहेंगे नशा एक अभिशापहै, इसी श्रृंखला में बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद चौधरी ने कहा नशा एक व्यक्ति करता है परेशान उसका पूरा परिवार होता है परिवार मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का जीवन अंधकार में हो जाता है इसलिये हमें नशे से दूर रहना चाहिए, इसी श्रृंखला में सदस्य बाल कल्याण समिति, भानु प्रताप ने कहा जिन विद्यालयों के पास में गुटका सिगरेट बीड़ी या अन्य नशीले वस्तुओं जो बिक रही है वह 200 मी के दायरे से दूर हो ऐसा समझाते हुए एनसीसी कैडेट को कहा जो दुकानदार खुलेआम बिक रहे हैं उनकी शिकायत आप 1098 पर कर सकते हैं और 112 पर शिकायत कर सकते हैं सभी एनसीसी केडिट को एक युद्द नशे के बिरुद्द का लिखा मेडल पहनाकर सम्मान किया,इस अबसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य मनोज शर्मा, सूबेदार विक्रम सिंह, नायक सूबेदार महेंद्र सिंह, बीएचएम हेमकुमार, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार राजूसिंह, हवलदार मनोज कुमार, हवलदार समनपाल सिंह,चालक रूपेंद्र कुमार वर्मा, तथा सुभाष सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहें।