जय भीम-जय संविधान के नारों से गूंजा शहर हाथरस

अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में निकली प्रभात फेरी

जय भीम-जय संविधान के नारों से गूंजा शहर हाथरस


अनिल चौधरी अलीगढ मंडल ब्यूरो

हाथरस। ‌बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 133 वें जन्मोत्सव के अवसर पर हाथरस में वाहन प्रभात फेरी का राधा स्वामी बगीची आगरा रोड़ पर युवा समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय प्रमोद ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उदघाटन के दौरान शोभायात्रा अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, शोभायात्रा संयोजक पंकज प्रेमाकर, सहसंयोजक साथी डॉ राहुल सिंह, अमन सिंह, अभिषेक सोलंकी, आनन्द आर्यन, डॉ अजय भारती, राहुल सिंह,समाज के बहुत ही सम्मानित प्रबुद्ध वर्ग में ब्रजमोहन राही, दिनेश देशमुख, पूर्व चेयरमैन अगमप्रिय सत्संगी, रामवीर सिंह भैया, केसी निराला, पप्पू प्रकाश, उमाशंकर भारती, दयाराम शीतल, रामनिवास कांटे वाले, योगेंद्र भाई काले कांटे वाले, डॉ प्रवीन भारती, विश्वनाथ प्रताप सिंह बंटी भैया, राजू भाई गैस वाले, मुन्नालाल सन्त,, चेतन्य प्रकाश, राकेश सुमन, प्रकाश चंद गौतम, तिलक सिंह, सुरेश बाबू प्रवेश, जय प्रकाश, विजय कुमार, वीरपाल सिंह, दीपक सिंह, सुनीता सिंह,रेनू सागर, नीलम सिंह, विजय लक्ष्मी,  सुषमा सिंह, माधुरी सिंह , सतेंद्र कुमार,राहुल कुमार,करन कुमार, हरेन्द्र सिंह, के अलावा बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायियों, गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं ने प्रभात फेरी में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, प्रभात फेरी में जय भीम जय संविधान के नारों से शहर गूंज उठा। अबकी बार भारी मात्रा में युवाओं का जन सैलाब देखने को मिला। वही प्रभात फेरी का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया तो वही शोभायात्रा अध्यक्ष द्वारा परम्परागत रूट अनुसार पड़ने वाली महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया, तो वही बीएच मील रोड़, मुरसान गेट रोड़, औढ़पुरा, कछपुरा, तालाब चौराहा,तमन्ना गढ़ी, प्रभात फेरी समापन स्थल खंदारी गढ़ी डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क पर शोभायात्रा आयोजक टीम का फूलमाला और नीली पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया, स्वागतोपरांत केक काटे गए और खानपान की बेहतर व्यवस्था कर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।