बारात में द्वार पूजा के दौरान युवक को लगी गोली, मौत
पिता की तहरीर पर पुलिस ने कई के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।
एसपी ने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया निर्देश।
लंभुआ। सुल्तानपुर
बारात में द्वार पूजा के दौरान गोली चलने से सजावट का काम करने आए युवक के पेट में गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की। एसपी ने घटनास्थल की जांच की और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
लंभुआ नगर पंचायत के शिव नगर वार्ड निवासी हरिशंकर तिवारी की बेटी प्रतिभा तिवारी कि मंगलवार को शादी थी। अमेठी जनपद के लवकुश द्विवेदी शाम को बारात के साथ पहुंचे। जलपान इत्यादि करने के बाद रात 10:30 बजे द्वार पूजा का आयोजन शुरू हुआ। उसी समय हर्ष फायरिंग के दौरान कादीपुर खुर्द निवासी हेमंत मिश्रा उम्र लगभग 32 वर्ष जो टेंट एवं सजावट के काम से आया था उसके पेट में गोली लग गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। लोगों ने जब देखा कि युवक को गोली लगी हुई है तो उसे अस्पताल ले जहां पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद उसके पिता समेत घर वाले सुलतानपुर पहुंचे और अपने बेटे को मृत पाए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा,सीओ अब्दुस्स सलाम फोर्स के साथ पहुंच गए। एसपी ने वारदात की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। मृतक युवक के पिता राजेंद्र मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने मीनू सिंह तथा कल्लू तिवारी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जहां शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।