किशनपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

किशनपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

किशनपुर, रविवार। पत्रकार दिलीप सैनी की नृशंस हत्या के खिलाफ किशनपुर कस्बे के नागा बाबा आश्रम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला प्रेस वेलफेयर की टीम और स्थानीय पत्रकारों ने दिलीप सैनी को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सभी पत्रकारों ने कैंडल जलाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

श्रद्धांजलि सभा में आधा घंटे का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सभी पत्रकारों ने एक सुर में मांग की कि दिलीप सैनी की हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द न्यायिक प्रक्रिया के तहत फांसी की सजा दी जाए ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

इस अवसर पर मयंक मिश्रा, ओमकार सिंह, अनीस सिंह, निरंजन सिंह, मनोज कुमार, विष्णु सिंह, नीलू श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, दुर्गेश अवस्थी, राज सिंह, अचल सिंह, रामू यादव, रामकृष्ण अग्रवाल, प्रदीप सिंह, अतुल बाजपेई, अमित चौधरी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे और उन्होंने दिवंगत पत्रकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।