तिलक समारोह से लौट रहे कार सवार, नव निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरे चार घायल, तीन की हालत गंभीर

तिलक समारोह से लौट रहे कार सवार, नव निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरे चार घायल, तीन की हालत गंभीर

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली । थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब बछरावां मौरावा मार्ग पर बिशुनपुर गाँव के निकट नव निर्माणधीन पुलिया के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमे चालक सहित चार लोग घायल हुए हैंl जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई गई है। बता दें बृहस्पतिवार देर रात 11 बजे के आसपास ग्राम पंसरिया थाना बीघापुर जनपद उन्नाव निवासी तिलक चढ़ाने के लिए बछरावां आए हुए थे। तिलक समारोह संपन्न होने के बाद वापस जाते समय, जैसे ही बिशुनपुर गांव के निकट पहुंचे की उनकी कार बनाए गए बाईपास की तरफ न जाकर सीधे पुल की तरफ चली गई। अनियंत्रित कार बनाए गए सरिया के पिलर तथा रोड के बीचो-बीच जाकर घुस गई। निर्माण कार्य में लगाई गई सरिया भी कार में दोनों तरफ से घुस गई। परंतु गलीमत यह रही की कार सवारों को सरिया नहीं घुसी। घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों को कार से बाहर निकाला गया। जिसमें चालक सहित चार लोग घायल हुए है। जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं चालक को मामूली चोट आई है। कार चला रहे विवेक तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी उम्र लगभग 25 वर्ष, राजकुमार तिवारी पुत्र राम रतन तिवारी उम्र 55 वर्ष निवासीगढ़ नया पुरवा जनपद हरदोई एवं वेदू शुक्ला पुत्र मूल शंकर उम्र 65 वर्ष तथा प्रेम प्रकाश पुत्र तेज प्रकाश तिवारी उम्र लगभग 68 वर्ष निवासीगढ़ रावतपुर सिकंदरपुर जनपद उन्नाव सभी को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद तीन लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। ज्ञात हो कि नवनिर्माणधीन पुलिया के पास बाईपास पर जाने के लिएसंकेतक या ब्रेकर न होने के चलते आए दिन घटनाएं घटित हो रही है। इस पुलिया का निर्माण लगभग दो माह से हो रहा है। जबकि कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। परंतु ठेकेदारों की लापरवाही के चलते लगातार दुर्घटनाएं होती जा रही हैं।