गेहूं कटाई में आंख में बाली लगना हो सकता है नुकसान देह, उपचार से बेहतर है सावधानी : डॉ रूमा गुप्ता

गेहूं कटाई में आंख में बाली लगना हो सकता है नुकसान देह, उपचार से बेहतर है सावधानी : डॉ रूमा गुप्ता

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षेत्र भर में गेहूं कटाई के चलते बाली लगना आंखों को नुकसान पहुंचा रहा है। नेत्र सर्जन ने इससे कोरोनियल अल्सर का खतरा बताते हुए इस कार्य में लगे किसानों व श्रमिकों को जागरूक किया।

इनदिनों गेहूं कटाई के चलते किसान और श्रमिक परिवार खेतों में जुटें हुए हैं। कटाई के दौरान गेहूं की बाली आंखों में लगने की समस्या पैदा हो रही है। कस्बे के चेरिटेबिल एडीके जैन आई हास्पिटल की आई सर्जन डा रूमा गुप्ता ने बताया कि, इससे बना घाव कोरोनियल अल्सर बना देता है। इलाज में देरी के चलते पुतली फटने जैसी समस्या आ सकती है। ऐसे में खेतों से कटाई हो या थ्रेसर से कटाई हो, किसान और श्रमिकों को आंख पर धूप का चश्मा लगाकर काम करना चाहिए।डा रूमा ने बताया कि,इसके लिए सावधानी ,उपचार से बेहतर विकल्प है।