*राजस्व कार्यों को 15 दिन में करें पूर्ण - जिलाधिकारी*

*राजस्व कार्यों को 15 दिन में करें पूर्ण - जिलाधिकारी*

ब्यूरो रिपोर्ट 

सहारनपुर, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में नवीन सभागार कलेक्ट्रेट मे राजस्व कार्यो की समीक्षा समीक्षा की गयी।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अवशेष रियल टाईम खतौनी तैयार किया जाने, स्वामित्व योजना, रियल टाईम खतौनी तैयार हो चुके ग्रामो में अवशेष गाटो मे अशं निर्धारण किया जाना, अविवादित वरासत के प्रार्थना पत्रो का निस्तारण, ई-परवाना अम्लदरामंद, बैकं बन्धक एव बैंक मुक्ति प्रार्थना पत्रो का निस्तारण, 1430 व 1431 फसली की आनलाईन खसरा परताल पूर्ण कराया जाना, वर्ष 1431 फसली मे जायद फसल के अन्तर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण आदि राजस्व कार्यों को 15 दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 बैठक मे अपरजिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रजनीश कुमार मिश्र, उप निदशक कृषि डॉक्टर राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी, रामपुर मनिहारान, नकुड, बेहट सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहससीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल उपस्थित रहे।

--------------------------------